May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। जैसलसर जीएसएस के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे किसान अपने घर व खेतों को लौट गए है। सहायक अभियंता श्रीडूंगरगढ़ प्रथम मुकेश मालू के निर्देशों पर विभागीय कर्मचारी सतीश बिजारणियां, राकेश मूंड, श्रवण सारण व कुंभाराम कुकणा का दल बनाकर मौके पर भेजा गया। कार्मिकों ने धरनार्थियों से वार्ता में तीन दिन का समय देने व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर आपसी विचार विमर्श कर किसानों ने सोमवार तक समस्या समाधान नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन व आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए धरना उठा दिया। इस दौरान धनराज, रामधन, मामराज, शंकर, राजू, रामावतार, श्रवण चाहर व रमेश ने धरना समाप्त की घोषणा की। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र की हर समस्या को त्वरित ढंग से शासन प्रशासन तक पहुंचाने के साथ ही जन जन को उससे जोड़कर उसे चर्चित करने का कार्य प्रभावी ढंग से करता है। कस्बे सहित दूर दराज के गांवो व ढाणियों में बैठे किसान व ग्रामीण, युवा व सैकड़ो महिलाएं टाइम्स से जुडकर अपने क्षेत्र में हो रही हर एक हलचल से अपडेट रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!