



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। जाट एकता का नारा बुलंद कर जाट महासभा द्वारा जयपुर में होने वाले अधिवेशन में भाग लेने श्रीडूंगरगढ़ इकाई के सदस्य आज सुबह रवाना हुए है। हाइवे पर पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए जाट महासभा के आह्वान पर ये कार्यकर्ता जयपुर पहुंचकर आयोजन में भाग लेंगे। इस दौरान कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, मास्टर सोहन गोदारा, हरिराम सहू, लेखराम डेलू, रामरख कुकणा, राऊराम डेलू, रामकिशन महिया, संतोष गोदारा, छात्र नेता हरिराम चौधरी सहित अनेक सदस्य बस व छोटी गाड़ियों द्वारा रवाना हुए है। वहीं बता देवें तोलाराम जाखड़, मूलाराम भादू, पूनमचंद नैण, लकेश चौधरी सहित अनेक नेता बड़ी संख्या में समाज के नागरिकों को लेकर जयपुर पहुंचे है।
