April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। नियमित अध्ययन वह सूत्र है जिसके द्वार से निकल कर ही परीक्षार्थी सरकारी नौकरी की सफलता प्राप्त कर सकता है। ये बात श्रीडूंगरगढ़ से आरएएस परीक्षा पास कर तहसीलदार बनी सपना सोनी ने केकेसी कंपटीशन क्लासेज में आयोजित कार्यशाला में परीक्षार्थियों से कही। सोनी ने सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? विषय पर बोलते हुए विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन करने व टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सबसे पहले एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ने व नियमित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं व परिदृश्यों का अध्ययन करने की बात कही। चर्चा में विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न भी पूछे व छात्राओं ने अनेक समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए समाधान प्राप्त किए। संस्थान की छात्राओं ने सोनी को फूलमाला पहनाई वहीं डायरेक्टर रिछपाल सिंह ने साफा पहनाकर सम्मान किया। संस्थान के कोडायरेक्टर राज सर ने परिचर्चा का संचालन किया व इस दौरान संस्था के देवीलाल, रतनलाल, जयपाल सिंह, सचिन उपस्थित रहे व बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सपना सोनी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्राओं ने किया सोनी का स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!