श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। अफीम की खेती करने के आरोप में एक आरोपी को शेरुणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मूंडसर गांव निवासी प्रेमाराम जाट ने इसबगोल की आड़ में अफीम की खेती कर रखी थी। गत 20 मार्च 2021 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर नापासर पुलिस ने आरोपी के खेत में दबिश दी तो इसबगोल के बीच में अफीम के पौधे लगे थे। इस पर पुलिस ने मौके पर अफीम के 4100 पौधें तुड़वा कर उन्हें जब्त कर लिया था परन्तु उस समय आरोपी फरार हो गया था। तब नापासर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शेरुणा एसएचओ को सौंप गई थी। आरोपी प्रेमाराम को शेरुणा बस स्टैंड के पास मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे पेश किया। जहां से मामले की पड़ताल के लिए आरोपी को दो दिनों की पीसी रिमांड पर लिया गया है।


