जहरीली खेती, 22 साल के युवा किसान की गई जान।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में फसलों में कीटनाशकों के प्रभाव से खेती जहरीली हो रही है। इस खेती की उपज से जहां लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बिमारियां हो रही है वहीं इस जहर के उपयोग के दौरान युवा किसानों की मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है और किसानों की अकाल मृत्यू का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि गांव कोटासर की रोही में अपने खेत में गेंहू की फसल में कीटनाशकों का छीड़काव करते हुए जहर चढ़ने से गांव सांवतसर निवासी 22 वर्षीय युवक महेन्द्र विश्नोई की मृत्यू हो गई। युवक गत 12 मार्च को अपने खेत में स्प्रे का छीड़काव कर रहा था एवं उसकी चपेट में आ गया। परिजन उसे पीबीएम ले गए जहां दौरान उपचार मृत्यू हो गई। इस संबध में मृतक के भाई कैलाश ने मर्ग दर्ज करवाई है।