जाजम पर जमाई ताश की बाजी, दो गिरफ्तार, नकदी जब्त।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। क्षेत्र के गावं शेरूणा में सार्वजनिक स्थल पर ताश पत्ती के साथ जुआ खेलना दो युवकों को भारी पड़ गया। गश्त के दौरान पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि गांव गोपालसर निवासी 22 वर्षीय लक्ष्मण बावरी एवं शेरूणा निवासी 36 वर्षीय मामराज जाट ताश पत्ती पर दांव लगा रहे थे। एएसआई चैनदान ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे ताश पत्ती एवं 1020 रुपए नकदी जब्त किए है। दोनों युवकों के खिलाफ 13आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।