जाखड़ की अगुवाई में मिले उच्चाधिकारियों से, रेलवे ने दिया सहमति पत्र, अब राज्य सरकार के पाले में किसानों की मांग।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। रेलवे अंडरब्रिज के लिए क्षेत्र में चल रहे किसानों के आंदोलनों में किसानों को मंजिल की और एक कदम की और सफलता तो मिली है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में आंदोलनरत किसानों ने बीकानेर में संभागीय आयुक्त से मुलाकात की। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इस संबध में मंडल रेल प्रबधंक से फोन पर वार्ता की एवं किसानों की मांगों के संबध में रेलवे द्वारा किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से करवाने को कहा। इसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक से मिले व अपनी समस्यांए बताई। इस रेलवे द्वारा दुलचासर-सांवतसर मार्ग पर एवं श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के लिए रेलवे का सहमती एवं स्वीकृति पत्र जारी किया। रेलवे ने कलेक्ट्रेट में पत्र देते हुए इस मार्ग पर 4.5 गुना 4.5 मीटर का आरयूबी बनाने की फिजिबिलिटी रिपोर्ट दी है। जाखड़ ने बताया कि इससे पूर्व पीडब्लूडी द्वारा इन आरयूबी के लिए डीपीआर पहले ही बना कर भेजी जा चुकी है। अब राज्य सरकार यहां पर निर्णय लेते हुए निर्माण आदेश जारी कर सकती है। उच्चाधिकारियों से मिलने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल में किसान पेमाराम महिया, बाबूलाल जाजड़ा, छैलूसिंह, ओमप्रकाश सोनी, कुशाल सिंह आदि शामिल रहे। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा मार्ग पर आरयूबी की मांग पर किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने राज्य सरकार से शिघ्र इस संबध में निर्णय लेने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संभागीय आयुक्त एवं रेलवे अधिकारियों से मिलने जा रहा किसानों का प्रतिनिधिमंडल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़-दुसारणा मार्ग पर धरने पर बैेठे किसान।