श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। घुमचक्कर व मुख्य बाजार के आस पास शाम होने के साथ ही अवैध पर्ची सट्टा का कारोबार प्रारंभ हो जाता है। यहां से गश्त के दौरान पुलिस के गुजरने पर ये छोटे छोटे सट्टेबाज पुलिस की गिरफ्त में भी आ जाते है। सोमवार को ऐसी ही कार्रवाई में कस्बे का युवक पकड़ा गया और मंगलवार देर शाम को हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह अपनी टीम ने फिर एक जने के खिलाफ कार्रवाई की। बलवीरसिंह ने बताया कि गश्त के दौरान प्रकरण सामने आया व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के पास से जैतासर निवासी 29 वर्षीय कुनणाराम को अवैध पर्ची सट्टा खिलवाते पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से पर्ची सट्टा व नगद रूपए बरामद कर लिए व मामला दर्ज कर लिया। जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम के सुपुर्द कर दी गई है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]