April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। असहाय, विधवा और विकलांग हो या कोई जरूरतमंद का सहयोग और सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। ये बात उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी ने अंबेडकर कॉलोनी में राउप्रावि में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कही। चौधरी ने बस्ती के युवाओं को नशे से मुक्त होने व शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूक होने की बात कही। समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से कस्बे के दानदाता धर्मचंद धाड़ेवा कबंल वितरण में सहयोगी रहें। आयोजन में अध्यक्षता नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष जगदीश स्वामी व विशिष्ट अतिथि के रूप परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी उपस्थित रहें। दोनों ने उपस्थित नागरिकों को सेवा की प्रेरणा देते हुए निस्वार्थ सेवा कार्यों से जुडकर जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन गोदारा ने शाला के पास संचालित अवैध शराब के ठेके को बंद करवाने की मांग उपखंड अधिकारी से की। इस दौरान संदीप पांडिया, उपकोषाधिकारी, बजरंग शर्मा, रामचंद्र राठी, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, हीरालाल पुगलिया, संदीप जयपाल, व सुभाष जावा सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउप्रावि में कबंल वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!