श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। सिद्ध युवा महासभा संस्था, बीकानेर द्वारा श्रीडूंगरगढ़ की सिद्ध धर्मशाला में वॉलीबॉल का बिग इवेंट किया जाएगा। आगामी 11 व 12 फरवरी को आयोजित वॉलीबॉल डे-नाईट मैच में सिद्ध समाज के युवा ही भाग ले सकेंगे। महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानियां ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क की जाएगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रथम विजेता टीम को 11 हजार की नगद राशि व ट्राफी के साथ मोमेन्टो दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 7100 रूपए नगद व ट्राफी के साथ मोमेन्टों दिए जाएंगे। वहीं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रूपए व ट्रॉफी दी जाएगी। कलवानिया ने बताया कि इसके साथ ही पूरी प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक को बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी तथा एक बेस्ट नेटर को भी ट्रॉफी दी जाएगी। कलवानियां ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम व शर्तें खिलाड़ियों को मैदान पर बता दी जाएगी व किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजक कमेटी द्वारा लिया जाएगा। महासभा के सदस्यों ने धूमधाम से आयोजन करवाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।