लग्जरी कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायलों को किया रेफर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 फरवरी 2024। गांव बाना के पास एक इनोवा व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। दो गंभीर घायलो को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी और इनोवा बीदासर की ओर जा रही थी। गांव बाना के पास मोटरसाइकिल व इनोवा की टक्कर हो गई जिसमें तीन जने बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में एक चुरू निवासी जावेद ने अस्पताल लेकर आने के दौरान मार्ग में दम तोड़ दिया। वहीं प्रताप बस्ती निवासी 26 वर्षीय जमील पुत्र नबी बक्श व 28 वर्षीय फारूक पुत्र जमालदीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायलो को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। आपणों गांव सेवा समिति द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।