April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में दीपावली अवकाश के दौरान 4 व5 नवबंर को जिंसों की बोली नहीं लगेगी और मंडी में अगली बोली 6 नवम्बर को लगेगी। मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि सभी किसान मूंगफली की फसल को साफ करके ही मंडी में लाए तथा सभी जिंसों के चाल जरूर लगवाए। आज मंडी में मोठ व तिल में तेजी आई व ग्वार भी कुछ चढ़ा वहीं इसबगोल में भारी गिरावट आई। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश “आज के भाव” कॉलम में हम श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी के रोजाना ताजा भाव आप सभी तक पहुंचाते हैं। सभी जिंसों के भाव नीचे सारणी में दिए जा रहें है। आप क्षेत्र के समस्त किसानों को भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोंड़ कर उन्हें अपने क्षेत्र के सभी समाचारों के साथ खेती बाड़ी की खास खबरों से जोड़े।
ग्वार 6600/- 6700/-
काला ग्वार 5500/-5750/-
मोठ नया 4900/- 6000/-
मूंगफली 4800/- 5200/-
चना 4500 /- 4750/-
सरसों 5500/- 7000/-
तारामीरा 5500/- 5600/-
मैथी 5500/- 7000/-
गेहूं 1950/- 2100/-
बाजरा 1600/- 1900/-
जीरा 11500/- 12500/-
इसबगोल 11500/- 12400/-
मूंग 5800/- 6500/-
जौ 2100/-2200/-
तिल 8800/-8900/-
धाणा 6000/- 9000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!