May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवबंर 2021। दीपावली की त्योहारी सीजन के बाद सावों की सीजन प्रारंभ होने वाली है और विवाह में गहनों की जररूतों को देखते हुए ज्वेलर्स ने अपनी पूरी तैयारियां की है। करीब दो वर्ष के कोरोना काल की मंदी झेलने के बाद आज सर्राफा बाजार में उत्साह नजर आ रहा है। दुल्हन के पारंपरिक गहनों की रेंज में नए डिजाइन से दुकानदारों को त्योहार पर लाभ हो रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहनलाल तावनियां के बीकानेर स्थित बाबूजी प्लाजा में टी.एम. हॉलमार्क ज्वेलरी शोरूम में क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में ज्वेलरी लेने पहुंच रहें है। तावनियां ने बताया कि बाजार के रुझान उत्साह पूर्ण है व आज भी धनतेरस मनाई जाने के कारण व गहने खरीदने का शुभ समय होने के कारण आज भी बाजार की अच्छी रौनक है।

तावनियां ने बताया कि दीपावली के दिन भी सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है जिससे ज्वेलर्स को काफी उम्मीदें है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में कस्टमर यहां पहुंच रहें है और क्षेत्रवासियों को इसमें दोहरा लाभ भी हो रहा है। उन्हें परंपरागत गहनों में आधुनिक डिजाइन का समावेश मिल रहा है जो यूथ की पहली पसंद है और साथ ही हॉलमार्क ज्वेलरी का विश्वास भी। आगामी विवाह सीजन के कारण ज्वेलर्स को इस दीपावली दुगुना लाभ मिल रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज भी ज्वेलर्स की दुकानों पर भीड़ लगी है जिससे बाजार में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!