April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। कोरोना महामारी के चलते ढाई महीने तक स्थगित रहने के बाद अब 18 जून से राजस्थान बोर्ड की लंबित परीक्षाएं वापस से शुरू हो रही हैं. कोरोना गाइडलाइन के चलते बोर्ड ने प्रदेशभर में 521 नए परीक्षा उपकेंद्र बनाये हैं। इनमें से 35 उपकेंद्र 12वीं कक्षा के लिए बनाए गए हैं जबकि शेष 10वीं के लिए हैं। इन उपकेंद्रों पर बैठने वाले परीक्षार्थियो के लिये अलग से प्रवेश-पत्र जारी होंगे।
सर्वाधिक 40 उपकेन्द्र जयपुर में बनाए गए हैंबोर्ड में हाल ही में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की दो दिन चली मैराथन बैठक में सभी व्यवस्थाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग की गई और उसी के फीडबैक के आधार पर 521 नए परीक्षा उपकेंद्र बनाये गए हैं। ये उपकेंद्र निजी स्कूल सहित राजकीय स्कूल और अन्य वैकल्पिक स्थानों पर होंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली के मुताबिक प्रदेश में बनाये गए नए परीक्षा उपकेंद्रों में सर्वाधिक 40 राजधानी जयपुर में बनाए गए हैं।
पुराने प्रवेश-पत्र भी मान्य होंगे
वहीं बीकानेर ने 37, भरतपुर में 36, झालावाड़ में 33, कोटा में 32, धौलुपर-सवाईमाधोपुर में 25-25, अजमेर में 24, सीकर में 23, नागौर-दौसा में 23-23, बांसवाडा में 22, करौली में 19, उदयपुर में 17, बाडमेर-बूंदी में 14-14, चुरू-श्रीगंगानगर में 12-12, डूंगरपुर अलवर में 9-9, प्रतापगढ़-जालोर में 8-8, जोधपुर में 6, भीलवाड़ा-टोंक में 5-5, राजसमंद-चित्तौडगढ़ तथा झुंझुंनु में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 नए उप परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन नए परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियो के लिए बोर्ड ने नए सिरे से प्रवेश-पत्र तैयार किये हैं। इन्हें परीक्षार्थी 10 जून से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने साफ किया कि पुराने प्रवेश-पत्र भी मान्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!