April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। क्षेत्र में बडी संख्या में प्रवासियों के पहुंचने एवं गांव मोमासर में नरेगा श्रमिक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सक्रिय होकर अधिकाधिक सैम्पल एवं जांचों पर जोर दे रहा है। क्योंकि अब केवल जांच ही एकमात्र तरीका है जिससे क्षेत्र में कोरोना प्रसार को चिन्हित कर उसे बढ़ने से रोका जा सकता है। इसलिए चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर भी विशेष आयोजन कर वृहद स्तर पर कोरोना सैम्पल लिए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत बिग्गा में कोरोना सैम्पल लेने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची है। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में विशेष सैम्पलिंग कैम्प लगाया गया है एवं दोपहर 12 बजे तक गांव में बाहर से आने वाले 153 लोगों के रैंडमली सैम्पल दिलवाए गए है। अब लंच के बाद पुन: सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। सैम्पल लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है एवं सरपंच सारण की अगुवाई में गांव के सक्रिय युवा व्यवस्थाएं करने में जुटे हुए है। पीपीई किट में पैक चिकित्सा कार्मिकों द्वारा सैम्पल लेने के दौरान ग्रामीण भी आश्चर्यचकित है एवं इन कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे है।
मोमासर में भी वृहद जांच से ही सामने आया था पॉजिटिव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चिकित्सा विभाग द्वारा रेंडमली सैम्पल लेने की गति को और तेज कर दिया गया है। और यह गति ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमोहन जोशी के प्रयासों से ही हो पाई है। क्योंकि पहले सैम्पल लेने के लिए टीम बीकानेर के एसपी मेडिकल कालेज से ही आती थी और हर रोज टीमों का आना संभव नहीं हो पाता था। ऐसे में डा श्रीमोहन जोशी के प्रयासों के बाद स्थानीय चिकित्सकों, चिकित्सा कार्मिकों को ही कोरोना सैम्पल लेने की ट्रेनिंग दिलवाई गई एवं दक्षता के साथ अब स्थानीय टीम ही पूरे क्षेत्र में सैम्पल एकत्र कर रही है। बुधवार को गांव बिग्गा में भी वृहद स्तर पर सैम्पल लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से स्थानीय चिकित्सा कार्मिकों की टीम ही पहुंची है। इससे पूर्व सोमवार को गांव मोमासर में भी चिकित्सा विभाग द्वारा 277 लोगों के सैम्पल लिए गए थे। जिनमें से 1 पॉजिटिव निकला था। इसी प्रकार गांव सांवतसर, पूनरासर, शेरूणा, श्रीडूंगरगढ़ सहित कई जगहों पर वृहद स्तर पर सैम्पलिंग अभियान चलाया जा चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में वृहद स्तर पर लिए जा रहे है सेंपल।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच जसवीर सारण की अगुवाई में जागरूक युवा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर चिकित्सा कर्मियों की मदद कर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय चिकित्सा कर्मियों की प्रक्षिशित टीम ले रही है सेंपल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य कर रहें है ग्रामीण भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!