आ गई नई गाइडलाइन, पांचवी तक के स्कूल खुलेगें, शादियों में होगा उत्साह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितम्बर 2021। राज्य में घटते कोरोना को देखते हुए अब सरकार पाबंदियों पर ढील दे रही है। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन में स्कूल खोलने सहित कई छूट दे दी गई है। गाइडलाइन में 27 सितम्बर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पांचवी तक के सभी स्कूल शुरू करने, शादी समारोह में 200 लोगों तक शामिल हो सकने एवं सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स 100 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से गुलजार होंगे। वहीं स्विमिंग पूल भी 20 सितम्बर से शुरू करने की छूट दे दी गई है।