April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज की मांग पर बुधवार को ड़ाला गया महापड़ाव शाम को प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन को और अधिक तेज करने व आगामी 10 मार्च को आर पार की लड़ाई करने के ऐलान के साथ पूर्ण हुआ है। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में निलामी स्थगीत रही एवं बाजार भी लगभग बंद रहा। महापड़ाव पर भी दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रही एवं वहां मौजूद क्षेत्र के राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों आदि ने एकस्वर में हर हालत में रेलवे ओवरब्रिज की मांग को बुलंद की। शाम होते होते प्रशासनिक अधिकारी भी वार्ता के लिए पहुंचे। लेकिन वार्ता विफल रही व महापड़ाव से अब आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया। आगे पढ़ें खबर विस्तार से
इन्होने किया संबोधित, ये रहे मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन के 40वें दिन महापड़ाव ड़ाला गया एवं महापड़ाव पर समिति सरंक्षक श्यामसुंदर आर्य, कन्हैयालाल सिहाग, दानाराम भाम्भूं, प्रवक्ता तोलाराम जाखड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक के अलावा कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा, मूलाराम भादू, पूर्व प्रधान सुरजाराम भूंवाल, आरएलपी नेता विवेक माचरा, भाजपा नेता छैलूसिंह शेखावत, किशनाराम गोदारा, लकेश चौधरी, शिवकुमार स्वामी, माकपा नेता रामेश्वरलाल बाहेती, आशिष जाड़ीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी, सरपंच ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़, धुड़ाराम डेलू, ज्ञानाराम ज्याणी, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, रतनसिंह राठौड़, रामकिशन गावडिया, राजेन्द्र मूंड़, चुन्नाराम गोदारा, मोहनलाल कुल्डिया, भंवरलाल दुग्गड़, हेमनाथ जाखड़, लालनाथ सिद्ध, किसान नेता मुखराम गोदारा, मोहनलाल भादू, लक्ष्मण खिलेरी, नंदूसिंह राजपुरोहित, पुरखाराम गोदारा, कोडूराम भादू, केशुराम, शिवप्रकाश तावणियां, ओमप्रकाश गुरावा, सोहनलाल महिया, तोलाराम भूंवाल, डूंगरकालेज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, सोहनलाल गोदारा, श्याम महर्षि, सत्यनारायण स्वामी, हुकमनाथ जाखड़, जिज्ञासू सिद्ध, राजेश मंडा सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे व सभी ने एकस्वर में रेलवे ओवरब्रिज को अपना अधिकार बताते हुए इस संबध में अभी तक अपने अपने द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया। सभी वक्ताओं ने यह आंदोलन किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष का नहीं बल्कि सम्पूर्ण जनता का सामूहिक बताते हुए रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनाने पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।
एसडीएम ने की समझाईश, नहीं बनी बात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को ही पदभार ग्रहण करने वाले एसडीएम मुकेश चौधरी महापड़ाव स्थल पर पहुंचें एवं प्रशासन द्वारा इस संबध में की गई कार्रवाही से अवगत करवाते हुए प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज बनवाने के लिए प्रयास करने की जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार राजवीरसिंह भी मौजूद रहे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुख्ता आश्वासन या घोषणा के बिना आंदोलन समाप्त नहीं करने की बात कही और वार्ता असफल रही।
अब आर पार की लड़ाई, करेगें चक्काजाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे ओवरब्रिज संघर्ष समिति के आंदोलन का लक्ष्य सरकार द्वारा बजट में रेलवे ओवरब्रिज का प्रस्ताव लेने का था लेकिन अभी तक सरकार ने इस संबध में गंभीरता नहीं दिखाई है। ऐसे में वार्ता विफल रहने के बाद आर पार का संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 10 मार्च का दिन तय किया गया है एवं आगामी 10 मार्च से पहले पहले सरकार द्वारा प्रस्ताव नहीं लेने पर चक्काजाम एवं महाप्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। इससे पहले भी धरने पर प्रतिदिन मौजूदगी अधिकाधिक संख्या में करवाने के लिए अलग अलग गांवों की जिम्मेदारी तय की गई है। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति द्वारा इस वर्ष होली भी घर पर मनाने के बजाए धरनास्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है एवं होली के त्यौंहार पर भी धरना जारी रहेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समझाईश का प्रयास करते तहसीलदार राजवीरसिंह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन ने दिया लिखित में, रेलवे को जताई ओवरब्रिज की आवश्यकता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने की महापड़ाव पर पहुंच कर वार्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!