April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। राज्य की विधानसभा से हर रोज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ सौगातें निकल ही रही है। विधानसभा चलने के दौरान विधायक गिरधारी महिया द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है एवं इसी सक्रियता के बदले में घोषणाएं मिल रही है। बुधवार को राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने विधायक गिरधारीलाल महिया के पूरक प्रश्न के जवाब में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव राजेडू से लिखमीसर उत्तरादा तक 11 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण के लिए 353 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी कर दिए जाने की जानकारी दी। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि गत वर्ष बजट में नागौर-लाडनूं हाईवे, सुजानगढ़-नोखा हाईवे, जयपुर-बीकानेर हाईवे एवं श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर हाईवे इन चारों मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए कानूता से कालू तक 140.70 किलोमीटर 3.75 मीटर चौड़ी सिंगल सड़क को एमडीआर 289 के रूप में 5.50 मीटर चौड़ी डबल रोड़ के रूप में विकसीत करने की घोषणा करवाई गई थी। इसी घोषणा को पुरा करवाने के लिए विधानसभा पूरक प्रश्न लगाया गया था। जिसके जवाब में मंत्री जाटव ने इस सड़क के लिए प्रथम चरण में 26.30 करोड़ रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी कर दिए जाने की जानकारी दी। इस 26.30 करोड़ रुपए में से 23 करोड़ रुपए की लागत से तो कानूता से ईयांरा कैम्प होते हुए सड़क का निमार्ण किया जाएगा व 3.53 करोड़ की लागत से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव राजेडू से लिखमीसर उत्तरादा तक 11 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण, सुढृढीकरण व चौड़ाईकरण होगा। इसके लिए गत 15 फरवरी को ही वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी गई थी एवं शिघ्र ही टेंडर होकर कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
फैक्ट फाईल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दक्षिण से उत्तर की और मुख्य सड़क वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़-बीदासर-लूणकरणसर रोड़ ही है लेकिन सड़क एमडीआर 298 के होने के बाद क्षेत्र में एक और मुख्य सड़क बन जाएगी। जिससे सैंकड़ों गांवों के लाखों लोगों को आवागमन के लिए फायदा होगा। यह सड़क नागौर लाड़नू हाईवे के गांव कानूता से शुरू होकर सुजानगढ़-नोखा हाईवे के ईंयारा कैम्प होते हुए श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। व श्रीडूंगरगढ़ के गांव सोनियासर, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर, सांवतसर, सूडसर, शेरूणा, पूनरासर तक जाएगी। यहां से लूणकरणसर क्षेत्र के गांव सहजरासर व कालू होते हुए श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर हाईवे पर मिल जाएगी। इस सड़क की कुल लम्बाई 140.70 किलोमीटर है। जिसमें से बीकानेर जिले में 103.90 किलोमीटर एवं चूरू जिले में 36.80 किलोमीटर है। बीकानेर जिले के 103.9 किलोमीटर में से भी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 80.40 किलोमीटर लम्बाई है। ऐसे में यह सड़क सबसे अधिक श्रीडूंगरगढ़ वासियों के काम आनी है। इस सड़क में से शेरूणा से पूनरासर तक तो पहले से ही सड़क डबल है एवं अब राजेडू से लिखमीसर के बीच और डबल बन जाएगी। बाकी सड़क का निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति भी अगले चरण में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!