हाथ से हाथ जोड़ने के दौरान जुडे दिल से दिल, 30 लाख के कार्यों का उदघाटन, 60 लाख के कार्यों की घोषणा पर ग्रामीणों ने जताया आभार,





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। सैंकडों की संख्या में महिला, पुरूषों की रैली, एकता और सौहार्द के नारों से गुंजायमान आसमान और कांग्रेस के झंडे व भारत जोड़ो यात्रा के स्टीकर, यह सब देखने को मिले बुधवार को गांव धीरदेसर चोटियान में और मौका था प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा की अगुवाई में गांव में निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में। इस पदयात्रा के दौरान हुए कार्यक्रम में जब प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने गांव में हुए 30 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया एवं ग्रामीणेां की मांग पर 60 लाख की लागत के विकास कार्यों की घोषणा की तो हाथ से हाथ मिलने के साथ ही ग्रामीणों का कांग्रेस से दिल से जुड़ाव भी देखा गया। शहीद राकेश चोटिया के स्मारक पर श्रृद्धांजलि के साथ शुरू पदयात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांव के शहीद राकेश चोटिया राउमावि में पहुंची। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी कांग्रेस के झंडे थामे ओर नारे लगाए। राउमावि में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान सावित्री देवी गोदारा एवं कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा का साफा व माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधान ने प्रधान कोटे से विद्यालय में बनवाए गए टिन शेड, ग्राउंड में सीसी ब्लॉक, एक ऑफिस, बाथरूम ओर स्कूल के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया।

इस मौके पर केशराराम गोदारा ने कांग्रेस सरकार की सफलताएं एवं आमजनता के कार्यों के प्रति समर्पण की जानकारी दी। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध, सरपंच रामचन्द्र चोटिया, राजेश मण्डा, ऊपनी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, समंदसर सरपंच प्रतिनिधि खियांराम गोदारा, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी, बेनिसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबलराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य लालचंद कड़वासरा, कित्तासर सरपंच शेराराम मेघवाल, जाखासर सरपंच प्रतिनिधि समुद्रराम, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी,पूर्व सरपंच मेघराज, नारायणराम, खेमाराम बारोटिया, प्रभूराम/पुरखाराम चोटिया, प्रभूराम/उमाराम चोटिया, प्रभूराम/कानाराम, भैराराम, लूणाराम, गोमदाराम, मनीराम, पुष्पादेवी, तिलोकचंद, रामेश्वरलाल हुड्डा, दुलाराम, रामलाल, मोटाराम, तोलाराम, शेराराम, चोखाराम, रूघाराम नायक, नारायणराम नायक, राजूराम नायक, जोधाराम नायक, कानाराम नायक, नेमाराम नायक, भंवरलाल नायक, शिशपाल नायक, शेरसिंह राठौड़, नत्थूसिंह कुल्डिया, कालूराम नाई, बाबूलाल नाई, सोहनराम, नेमाराम, महेन्द्र, मोहनलाल, तोलूराम, दुलाराम, रामचंद्र जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने 60 लाख की लागत से एक टयुबवैल, जाट समाज शमशान और नायक समाज शमशान में एक-एक टीन शैड़, सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।