April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण अंचल में बॉलीवॉल प्रेमी व खिलाड़ी बड़ी संख्या में है और इन सभी में जबरदस्त उत्साह छाया हुआ है। मार्च माह में 25 मार्च शनिवार को तथा अंतिम रविवार 26 मार्च को दो दिवसीय डे-नाईट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आडसर बास के हनुमान क्लब में होगा। प्रतियोगिता में उत्तर भारत के राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश व पूरे राजस्थान से टीमें खेलने आएंगी। इनमें देशभर में प्रसिद्धि प्राप्त खिलाड़ी कमल, शेरू, रवि, मनचल, अंकित, जेनिश, अनिल, सुखदीप सिंह, विकास, जस्सा, मनदीप सिंह, जोनसीना, यूपी शास्त्री, छोटू माजरा सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे। प्रतियोगिता में विजेता को 31 हजार नगद व चमचमाती ट्राफी से नवाजा जाएगा वहीं द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपए नगद, तृतीय पुरस्कार 4100 रूपए, चतुर्थ रहने वाली टीम को 3100 रूपए नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन में बेस्ट प्लेयर व बेस्ट नेटर को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। खिलाड़ियों के रहने व खाने की सुविधा भी आयोजकों द्वारा निःशुल्क की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य सहयोगी समाजसेवी सलीम बहेलिया होंगे और बहेलिया ने बताया कि हाजन सईदन व हाजी नजीर बहेलिया की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल अंतिम रविवार को होगा तथा कस्बेवासी बड़ी संख्या में इससे जुड़े व खेल का आनंद लेवें। हनुमान क्लब समिति के सदस्य व्यवस्थाओं में जुट गए है। आयोजन संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए शंकर कलवाणियां 8890088801 पर या सीताराम पारीक 9928778117 पर संपर्क किया जा सकता है।

होगा लाईव प्रसारण, पेज को लाइक करें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के साथ जिले, राज्य, देश दुनिया की खास खबरों के साथ टाइम्स क्षेत्र विशेष आयोजनों का भी लाइव प्रसारण कर निवासियों व प्रवासियों को अपनी मिट्टी यहां के आयोजनों से जोड़ता है। श्रीडूंगरगढ़ में हो रहें इस नेशनल शूटिंग खेल प्रतियोगिता का भी लाइव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। देश दुनिया में आप कहीं बैठे हो या क्षेत्र के अंचल में अपने घरों में बैठे हो आप सभी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़कर इस रोमांचकारी आयोजन को लाईव देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!