March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। भारतीय नववर्ष एवं रामनवमी पर होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पूर्ण हो इसके लिए सभी जिम्मेदार नागरिकों को जागरूक होकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। यह अपील की सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में आयोजित हुई सीएलजी बैठक में श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार एवं थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने की। पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से शहर का माहौल और अधिक सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए संबधीत जागरूकता की अपील की एवं किसीभी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आंशका होने पर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में हिंदु स्वाभीमान मंच के श्यामसुंदर पारीक ने प्रतिवर्ष रैली सदभावपूर्ण माहौल में होने की बात कही एवं मुस्लिम समाज द्वारा भी प्रतिवर्ष पुष्पवर्षा के साथ स्वागत करने की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया। विहिप के भंवरलाल दुग्गड़, महावीर माली, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी सहित कई जनों ने डीजे पर प्रतिबंध पर रोष जताया एवं डीजे की अनुमति देने की मांग की। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस संबध में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा डीजे प्रतिबंध की जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना की बात कही। बैठक में सलीम बहेलिया ने मुस्लिम समाज द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल की बात कही एवं रैली के आयोजन में सहयोग की बात कही। बैठक में सत्यनारायण स्वामी, तुलसीराम चौरड़िया, हरि सिखवाल, नवरत्न राजपुरोहित, पुखराज तेजी, दीपक हिंदू, संजय करनाणी, एडवोकेट सोहननाथ सिद्ध सहित कई सीएलजी सदस्य एवं हिंदू व मुस्लिम दोनो पक्षों के लोग मौजूद रहे। इस दौरान बाजार में बिगड़ी हुई ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने, अत्यंत तेजी से गुजरने वाली दूध की पिकअपों को नियंत्रित करने की मांग भी की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीएलजी बैठक को संबोधित करते थानाधिकारी एवं सीओ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में दोनो समुदायों के लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!