April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में कुछ देर पहले ओले आफत बनकर बरसे है। गांव जोधासर, झंझेऊ, लखासर, दुलचासर, बेनीसर की रोही के किसान माथा पकड़कर बैठे है और बेमौसम की बरसात व ओले गिरने को कोस रहें है। यहां ओले गिरने से किसानों की ईसबगोल की फसल में भारी नुकसान हुआ है। कल्याणसर नया निवासी और झंझेऊ रोही में खेत काश्त करने वाले किसान बाबूलाल गोदारा ने बताया कि 5 बीघा में ईसबगोल की फसल ओले गिरने से पूरी तरह से नष्ट हो गई है। वहीं झंझेऊ रोही के किसान भागीरथ सिंह, रावतसिंह, सोहनसिंह, तेनसिंह तथा जोधासर रोही के किसान धुड़नाथ, महेन्द्रसिंह, भोमनाथ तथा लखासर रोही के किसान रामेश्वर ऊदाराम व विशनाराम, दुलचासर तिलोक सैन ने टाइम्स को बताया कि ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान होगा। जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह ने बताया कि ईसबगोल में पूरा नुकसान होने के साथ चने की पकी पकाई फसल व गेंहू में भारी नुकसान हुआ है। बेनीसर, सेरूणा में बरसात हुई है और किसानों ने बताया कि सरसों की कटाई की जा रही है और इसमें ये बरसात नुकसान देगी। वहीं लखासर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण खिलेरी ने बताया कि किसान इस बार बुरी तरह से परेशान है और सरकार से मुआवजे की मांग की जाएगी।

https://www.facebook.com/100063778070450/posts/651990756936854/

https://www.facebook.com/100063778070450/posts/651991653603431/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर की रोही में गिरे ओले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर के खेतों में फसलों पर बिछी ओलो की चादर, किसानों को हुआ व्यापक नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!