खेत विवाद में परस्पर मुकदमा दर्ज, पढें अपराध खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2022। तहसील के गांव बाड़ेला की रोही में चल रहे खेत विवाद में सोमवार को दुसरे पक्ष द्वारा भी मुकदमा करवा दिया गया है। अब दोनो पक्षों की और से आमने सामने मुकदमें दर्ज कर आरोप लगाए गए है एवं दोनो मामलों की जांच सीओ दिनेश कुमार कर रहे है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले के आरोपी भगवानाराम ज्याणी ने अब मुकदमा दर्ज करवाते हुए पहले मामले के परिवादी लालदास कामड़ पर आरोप लगाया है। भगवानाराम ज्याणी ने बताया कि आरोपी लालदास व अन्य दो तीन जनों ने गत 20 सितम्बर को उसके खेत की सींव काट ली एवं पट्टी, जाली, पिल्लर तोड़ दिया व पाईप फव्वारा काट कर उसे नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने उसके खेत में नाजायज रूप से प्रवेश भी किया एवं उसके साथ गाली गलौच भी किया। पुलिस ने दोनो पक्षों के मामले दर्ज कर लिए है।