March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2022। कहते है कि ब्रह्म के बाद मां ही सृजक होती है, चाहे शिवाजी राजे हो या राणा प्रताप सरिखे वीर मां के संस्कारों से ही मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य निभा पाए थे। ऐसे ही अपनी मां के संस्कारों को सार्थक करते हुए कस्बे के कोलकाता प्रवासी पारख परिवार द्वारा बुधवार को माता के हाथों से मातृभूमि को सेवा प्रकल्प लोकार्पित करने का अनूठा समारोह आयोजित होगा। दिवंगत जीवराज पारख की स्मृति में जीव जतन जन-कल्याण ट्रस्ट द्वारा श्रीडूंगरगढ शहर के मुख्य बाजार में नगरपालिका का नवनिर्मित भवन एवं कालू रोड पर प्रवेश द्वार बनवाया गया है। शहर के सौंर्दयकरण में अपनी ट्रस्ट द्वारा भागीदारी निभाते हुए शिवद्वार के माध्यम से शहर की सेवा एवं नगरपालिका शहर कार्यालय से आमजन की सेवा संभव हो सकेगी। ये सेवा प्रकल्प शहर को सुपुर्द करने को तैयार है और दोनों नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण बुधवार को दिवंगत जीवराज पारख की धर्मपत्नी राजूदेवी पारख के हाथों से होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल होगें एवं राजनीति से इतर शहर की सेवा को समर्पित इस सेवा कार्य में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक किशनाराम नाई एक मंच पर मौजूद रहेगें। इस अवसर पर अनेक समाजसेवी व स्वयंसेवक सहित आमजन उपस्थित रहेंगे। पारख परिवार के जतनलाल पारख ने बताया कि बुधवार 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परिवार के आनंद कुमार, जय, अजय समारोह की पूर्व तैयारियों की देखरेख कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!