बीकानेर राजघराने में शोक, राजमाता का देहांत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2020।
बीकानेर राजघराने की राजमाता व पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी की माता पदमा कुमारी का सोमवार देर रात निधन हो गया। पूर्व बीकानेर रियासत के महाराजा नरेंद्र सिंह की पत्नी पदमा देवी पिछले कुछ दिनों से हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में इलाज ले रहीं थीं।