श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 जून 2020। देशभर में कोरोना संकटकाल के कारण स्कूल कॉलेज लॉकडाउन-1 से बंद ही चल रहे है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्रथम रखते हुए और कोरोना के खौफ के चलते स्कूल और कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे। आगे भी 15 अगस्त के बाद ही स्कूल, कॉलेज खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यार्थी व अभिभावक द्वारा टीसी मांगने पर स्कूल संचालक को देनी होगी।