क्षेत्र के गांव रीडी और मोमासर में बनेगी गौण कृषि मंडी, श्रीडूंगरगढ़ मंडी पर पडेगा असर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रेल 2020। शनिवार को क्षेत्र के किसानों के लिए एक और बडी घोषणा राज्य सरकार ने की है। क्षेत्र के सबसे बडे गांव मोमासर एवं रीडी में सरकार द्वारा निजी गौण कृषि मंडी खोलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन गांवों में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा इस मंडी को विकसित किया जाएगा एवं श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से अनुबंधित इन मंडियों को लाईसेंस देने का कार्य सोमवार से ही शुरू हो जाएगा। इन दोनो गांवों में मंडी विकसित होने से किसानों को जहां अपना माल नजदीकी मंडी में ले जाने की सुविधा मिलेगी वहीं श्रीडूंगरगढ़ मंडी के व्यापारियों ने इसे उपखण्ड स्तरीय मंडियों को समाप्त करने की दिशा में सरकार द्वारा बढाया गया कदम बताया है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी के व्यापारी किशन खिलेरी ने छोटी मंडियों के माध्यम से किसानों को पूरे भाव नहीं मिलने एवं किसानों का शोषण होने के साथ साथ उपखण्ड स्तरीय मंडी के बुरी तरह से प्रभावित होने की बात कही है। खैर भविष्य में जो हो सो हो लेकिन अभी क्षेत्र के नेताओं में गांव रीडी व मोमासर में गौण मंडी स्वीकृत करवाने का क्रेडिट लेने की जंग सोशल मीडिया पर छिड गई है।