कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विशेष खबर, महाविद्यालय परीक्षाऐं जुन में आयोजित होगी।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 अप्रेल 2020। कोरोना संकट के चलते सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा स्थिगित करते हुए अब आगामी जुन में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।  उच्च शिक्षा विभाग की समिति की राय पर यह निर्णय लिया गया। जिसके चलते 16 अप्रेल से 31 मई तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने बड़ा फैसला लेते हुए यह परीक्षा रद्द की है।अब सभी कॉलेजों की परीक्षाएं जून से प्रारंभ होगी।अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जून के प्रारंभ से व अन्य वर्षो की परीक्षाएं 15 जून के बाद आयोजित होगी।