May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। कस्बे के सीपीएम कार्यकर्ता हरि सिखवाल ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर कस्बे के वार्ड 19 निवासी एक 9 माह के बच्चे को आंगनबाड़ी केन्द्र में बिना माप के विटामीन ए की दवा का ओवरडोज देने का आरोप लगाया है। सिखवाल ने ज्ञापन में बताया कि गत 22 जून को आंगनबाड़ी केन्द्र 4 नम्बर स्कूल में बच्चे देवराज सिखवाल को सीधा ढक्कन से ही बिना मापे विटामिन ए का डोज दे दिया गया। अधिक डोज हो जाने के कारण बच्चे को तुरंत ही उल्टी दस्त हुए एवं आंखें टेढ़ी हो गई। इस पर बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी ले जाया गया। लेकिन वहां भी बच्चे के टेस्ट एवं दवाईयां देकर घर भेज दिया गया एवं मामले पर लीपापोती की गई। बाद में परिजनों ने बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 25 जून को बीकानेर के निजी चिकित्सालय में दिखाया व भर्ती करवाया। अब बच्चे की हालत स्थिर हुई तो लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाही एवं मुआवजे की मांग उठाई गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दवा के ओवरडोज से बच्चे की आंखें हुई टेढ़ी, दोषियों पर कार्यवाही की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!