April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कई गांवो की आबादी अब भी मिट्टी से अटे रास्तों पर सड़क निर्माण की बाट देख रही है। आज भी इन रास्तों से गुजरना मुश्किलों भरा सफर है और ऐसे में विधायक गिरधारीलाल महिया 5 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर की सड़कें राज्य सरकार से लेकर आए है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 संपर्क सड़कें बनेगी जिसमें गांव जैसलसर से अभयसिंहपुरा तक 1 करोड़ 45 लाख लागत से 5 किलोमीटर तक, समंदरसर से मणकरासर 69 लाख की लागत से 2.30 किलोमीटर, कोटासर से दुसारणा पिपासरिया तक 30 लाख की लागत से 1 किलोमीटर सड़क, बांधनु से लालमदेसर छोटा 1 करोड़ 11 लाख की लागत से 3.7 किलोमीटर, लालमदेसर बड़ा से बिदासरिया तक 1 करोड़ 45 लाख की लागत से 5 किलोमीटर सड़कें शामिल है। बता देवें ग्रामीण लंबे समय से इन लिंक सड़कों के निर्माण की मांग कर रहें थे तथा महिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ये स्वीकृति जारी कर दी है। इन सड़कों के निर्माण से कई गांवो के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। महिया ने बताया कि ये पांचों सड़कें उच्च गुणवत्ता वाली डामर रोड होगी तथा शेष बची दूरी हेतु भी प्रस्ताव भेजें गए है। इन गांवो के ग्रामीणों ने महिया का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!