श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। पूरे जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ में भी टेक्स में छूट व नई किराया सूची जारी करने की मांग को लेकर निजी बस संचालकों ने बसों का संचालन बंद कर रखा था जो आज से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। एसोसिएशन के श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने जयपुर में परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी से वार्ता की जिसके सकारात्मक परिणाम निकले। बैठक में कमिश्नर सहित अधिकारियों ने भाग लिए व परिवहन मंत्री सत्यनारायण सहू से फोन पर वार्ता भी की। मंत्री ने भी सकारात्मक रूख अपना कर पूर्ण सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस पर एसोसिएशन ने अगली वार्ता तक हड़ताल का निर्णय निरस्त करते हुए आज से बसों का संचालन किया जाना तय किया है। क्षेत्र के बस ऑपरेटरों को आभार जताते हुए गुर्जर ने उन्हें सूचना भी दे दी है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]