अमल खिला खिला कर पीटा, श्रीडूंगरगढ़ थाने में बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें पीड़ित ने आरोपियों पर अमल खिला खिला कर पीटने का आरोप लगाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव ऊपनी निवासी 18 वर्षीय राकेश जाट ने इसी गांव के राजेश, शंकरलाल कस्वा, मनोज गोदारा, शिवकरण गोदारा के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बना कर पीटने और मादक पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें राकेश ने जानकारी दी कि वह गत 7 जून को सुबह करीब 11 बजे अपने खेत से घर आ रहा था कि रास्ते मे आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और रामचंद्र कस्वा के खेत में ले गए। वहां आरोपियों ने उसे जबरन अमल खिलाया ओर अमल खाने के कारण बेहोश होने की स्थिति में हो जाने के बाद उसके साथ लोहे की तार, फेन बेल्ट, फव्वारे की डंडी आदि से मारपीट की। आरोपियों ने शाम 5 बजे तक उसे बंधक बनाए रखा और शाम 5 बजे उसे गांव के बाहर छोड़ दिया। इतने दिनों तक राजीनामे की बातचीत चलती रही इसलिए मुकदमा नहीं करवा पाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *