May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में देश का भाग्य निर्धारण करने के लिए मतदान का जबरदस्त उत्साह है। हर गांव, हर मोहल्ले में मतदाताओं की टोलियां घरों से निकल पड़ी है। गांव गुसाईसर बड़ा में विधायक ताराचंद सारस्वत ने पत्नी नर्बदा देवी के साथ अपना वोट दिया। विधायक ने क्षेत्रवासियों से पहले मतदान फिर जलपान की बात कहते हुए मतदान जरूर करने की अपील की। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में माँ बेटे, पिता पुत्र, सास बहू एक साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचे और उत्साह के साथ मतदान किया। अनेक युवा मतदान अधिकार का प्रयोग कर उत्साहित है और अन्य लोगों से मतदान की बात भी कह रहे है। आप भी देखें उत्साह के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने किया पत्नी नर्बदा देवी के मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षाविद लीलाधर सारस्वत ने सपत्नी किया मतदान, मतदाताओं से की वोट देने की अपील।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सास बहू ने उत्साह के साथ किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर 97 वर्षीय रामजस बांगड़वा ने उत्साहपूर्वक किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा माँ ज्याणी देवी सहित पुत्र विजय कुमार ने किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा में मतदान का उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पिंक बूथ पर सजावट से उत्साहित मतदाता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुजारी बाबूलाल ने दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में उत्साहित मतदाता बजरंग धतरवाल ने किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तापड़िया परिवार ने वोट देकर जताया गर्व, की मतदान की अपील।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने किया मतदान।

 

error: Content is protected !!