May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ हो गया और अब धीरे धीरे गति पकड़ रहा है। बीकानेर जिले में 9 बजे तक 2 घण्टे में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में 8.63% प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान अधिकार का प्रयोग किया है। जिले में नोखा में अभी तक मतदान सबसे कम हुआ है। नोखा में 6.85 प्रतिशत हुआ है। वहीं अनूपगढ़ में सर्वाधिक मतदान हुआ है। अनूपगढ़ में 13.77% ने मतदान दिया है। वहीं खाजूवाला में 10.38 प्रतिशत, बीकानेर पश्चिम में 12.84% तथा बीकानेर पूर्व में 11.04% मतदान हुआ है। कोलायत में 8.12 प्रतिशत और लूणकरणसर में 9.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं प्रशासन की और से बूथों पर नवमतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहन दिया गया है। दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में ग्रीन बूथ पर प्रथम 2 दर्जन मतदाताओं को पौधे उपहार में दिए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रीन बूथ महिला को उपहार में मिला पौधा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में मतदान का उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रीन बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने प्रथम मतदाताओं को पौधे उपहार में दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में उमड़े मतदाता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता का पीठासीन अधिकारी ने किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पौधा दिया उपहार में।
error: Content is protected !!