May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2024। बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध के प्रकरण पढ़े एकसाथ और रहें सतर्क-

शादी का झांसा देकर गहने लेकर युवती फरार, 5 के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटगेट थाने में शादी का झांसा देकर रूपए व गहने लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए युवती सहित उसकी माता, भाई व सहेली व दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हरीकिशन पंचारिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजीव मार्ग ने दीपाली-डे पुत्री डीजू डे बंगाली निवासी गांव अमीन, जिला कामरूप, आसाम सहित उसकी माता बुल्लु डे, भाई पंकज, सहेली रंजू दास व दीपाली के दोस्त उत्तमदास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की नियत से उसके रूपए व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जिलेसिंह को दी गई है।

बाइक चोर सक्रिय, मामले दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में जेठाराम पुत्र लालुराम सुथार निवासी बरसिंहगसर ने एक अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 14 अप्रैल को कोठारी अस्पताल के सामने दोपहर 12 बजे अपनी बाइक खड़ी कर अंदर गया। जब लौट कर आया तो बाइक नहीं मिली और कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक ले गया। पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल रामफलसिंह को दी है। इसी थाने में किशोर कुमार पुत्र जशाराम मेघवाल निवासी मुरलीधर व्यास नगर ने भी अज्ञात चोर के खिलाफ गिरधरदास कल्ला पेट्रोल पंप के पास से सुबह 6 बजे बाइक चोरी होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल जगदीश को दी है। वहीं सदर थाने में राजेश खत्री पुत्र महावीर खत्री निवासी सोनगिरी कुंआ के पास ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि पीबीएम अस्पताल के सामने बाइक खड़ी कर गया और अस्पताल से लौटा तो बाइक चोर ले गया। जांच हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल को दी है।

फर्जी दस्तावेज से भूमि नाम करवा लेने का आरोप, भाई सहित 7 जनों के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में महीराम पुत्र तुलछाराम निवासी लूणकरणसर हाल निवासी हिसार ने अपने भाई सहीराम पुत्र तुलछाराम कुम्हार निवासी नोहर सहित भंवरलाल पुत्र घीसाराम निवासी पाली, भागुराम पुत्र गंगाराम निवासी जयपुर, गंगाराम पुत्र कुंभाराम निवासी बीकानेर, अलीशेर पुत्र नत्थू खां निवासी सवाईसर, असगर अली पुत्र अल्लाद्दीन निवासी सवाईसर, मोहम्मद अली पुत्र हुसैन खां निवासी बीकानेर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी भूमि का नामान्तरण राजस्व रिकार्ड में अपने नाम करवा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को दी है।

डॉक्टर से मारपीट का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में पीबीएम में सेवारत सर्जिकल रेजिडेन्ट ओमप्रकाश गुर्जर पुत्र बंशीधर गुर्जर निवासी शाहपुरा, जयपुर ने नितिन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी पीबीएम अस्पताल ट्रोमा में आया और डॉक्टर के साथ मारपीट की व गाली गलौच कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई कोहरसिंह को दी है।

कृषि भूमि अपने नाम करवा लिया लोन, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में रेवंतराम पुत्र जीयाराम सांसी निवासी भीखनेरा ने अपने भाई मालाराम पुत्र जीयाराम सांसी निवासी काकड़वाला, उसकी पत्नी सावित्रीदेवी, पुत्र हंसराज, विनोद, श्योपत व उसका भाई ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों से अपने नाम करवा लिया और उसके आधार पर पीएनबी बैंक शाखा लूणकरणसर से लोन भी ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई फुसाराम को दे दी है।

घर से सुटकेस चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में बृजमोहन पुत्र मुलसिंह राजपूत निवासी खारा ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल की रात उसके घर में घुसकर अज्ञात चोर ने सुटकेस चुराकर ले गए जिसमें 12 हजार रूपए व कपड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को दी है।

फ्रॉड कर खाता भी फ्रीज करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाजूवाला थाने में चैतन्य पुत्र सुमेरमल स्वामी निवासी खाजूवाला ने रामनिवास बेनीवाल, रितेश स्वामी पुत्र रामलाल स्वामी, निवासी बीकानेर, किशन स्वामी पुत्र लीलाधर स्वामी निवासी रिड़मलसर पुरोहितान के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियेां ने 1 जनवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक उसके खाते से षडयंत्रपूर्वक ऑनलाईन भुगतान कर फ्रॉड किया और फिर साईबर थाने में मुकदमा करवा कर उसका खाता फ्रीज करवा दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक वेदप्रकाश को दी है।

प्रवासी की जमीन हड़पने का आरोप, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में राहुल चौरड़िया पुत्र पुखराज चौरड़िया निवासी तमिलनाड़ ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गुणताराम पुत्र अरजनराम जाट, उसकी पत्नी धापू निवासी पांचू, कमल किशोर पुत्र भंवरलाल विश्नोई निवासी बज्जू, नरसीराम पुत्र बीरबलराम विश्नेाई निवासी बज्जू, सुभाष चंद्र पुत्र भंवरलाल विश्नोई बज्जू, तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी कमल सिंह, सोहनलाल पुत्र जेठाराम जाट निवासी सुखवासी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने कहा कि उसके दादा कुदंनमल चौरड़िया के नाम चक केडब्ल्यूएमके में 24 बीघा खरीदसुदा भूमि थी। जिसका मालिकाना हक उसके पास है और आरोपियों ने एकराय होकर भूमि का बेयनामा आगे कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल झंवरलाल को दी है।

error: Content is protected !!