May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2024। राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर प्लांट लगाने को सरकारों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं इन प्लांटों को लगाने की आड़ में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हरे वृक्षों को काटा जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सूडसर की रोही में एक प्रस्तावित सोलर प्लांट के लिए हरियाली पर बेधड़क कुल्हाड़ी चला दी गई है। गांव की रोही में 80 से ज्यादा राज्य वृक्ष खेजड़ी को काट डाला गया जिसमें मौके पर 20 से अधिक पेड़ पड़े है और शेष की लकड़ियां हटा ली गई है। वन विभाग व राजस्व विभाग ने यहां 78 पेड़ खेजड़ी के, 1 विलायती बबूल, 1 नीम, 1 अरडू के पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। जांच टीम को मौके पर आरा व कटर मशीन सहित औजार भी मिले है।

टीम पहुंची मौके पर की जांच।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने जानकारी दी यहां सोलर प्लांट लगाया जाएगा। वन विभाग ने पूर्व में एक रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंपते हुए हरे खेजड़ी के पेड़ काट देना स्वीकार किया है और भूमि खातेदारी होने के कारण कार्रवाई का अधिकार भी राजस्व विभाग का होना बताया है। ग्रामीणों की नाराजगी देखते हुए आज गिरदावर जगदीश प्रसाद बैरवा के निर्देशन में पटवारी सूडसर निकिता कुमारी, पटवारी दुलचासर सुमन कुमारी सहित वन विभाग के वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक सीताराम, राजेंद्र, महावीर के दल ने मौका मुआयना किया है।

पर्यावरण प्रेमियों में रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर में जमीन का पानी रीत जाने और कुओं के सुख जाने पर यहां अनेक खातेदार अपनी भूमि सोलर प्लांट के लिए लीज पर देने लगे है। करीब 300 बीघा भूमि लिए जाने की बात सामने आई है। पर्यावरण प्रेमी कैलाश विश्नोई ने कहा कि कुएं सुख जाने पर भी यहां हरियाली बड़ी मात्रा में है और इस क्षेत्र में हरिण भी बहुतायत है। वन विभाग व राजस्व विभाग हरियाली को बचाने के लिए ठोस कार्रवाई करें अन्यथा पर्यावरण प्रेमी इसके लिए आंदोलन करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौका मुआयना किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काट डाले खेजड़ी के पेड़।
error: Content is protected !!