October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 मई 2020। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों के हालात चितांजनक हो गए है। प्रशासन के पास इनके राशन काई बड़ी संख्या में पेडिंग पड़े है और ये लोग लगातार राशन की मांग कर रहे है। कालूबास में प्रजापत मौहल्ले के निवासी लगातार राशन नहीं मिलने से बदतर हालात की और बढ रहे है वे परेशान है और प्रशासन से मांग कर रहे है उन्हें खाद्य सुरक्षा में लिया जाए। क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण लगातार पात्रता होने के बावजुद खाद्य सुरक्षा में शामिल करने की मांग कर रहे है। क्षेत्र के कई गांवो में यह समस्या सामने आ रही है और हालात दयनीय हो रहे है।
विधायक महिया ने खाद्य मंत्री रमेशचन्द मीणा को पत्र लिख कर खाद्य सुरक्षा परिवारों को राशन देने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी क्षेत्रवासी गरीब परिवारों की इस समस्या पर राजस्थान सरकार के खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा को पत्र भेजकर खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण करने की मांग की है। विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूगरगढ तहसील सहित बीकानेर जिले में ऐसे परिवार जो इसमें जुड़ने के पात्र है और उन्हें नहीं लिया रहा है ये परिवार लॉकडाउन में सर्वाधिक परेशानियों का सामना कर रहे है। कोरोना वायरस संकटकाल में ये परिवार लगातार राज्य सरकार से सहायता प्राप्त करने की मांग कर रहे है। महिया ने कहा कि सरकार इन्हें राशन देकर इन नागरिकों को मानसिक व शारीरिक बल देगी जिससे ये परिवार लॉकडाउन के पालन में सहयोग दे सकेगें। महिया ने कहा कि ऐसे परिवारों की दयनीय स्थिति के चलते सरकार को उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण करवाने के व्यवस्था जल्द करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!