April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 मई 2020। ग्राम पंचायत लखासर से सरपंच चंदा देवी और सरपंच प्रतिनिधि कांग्रेस सेवादल सुडसर ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन ख्रिलेरी भी लॉकडाउन में अपने गांव में कोरोना वॉरियर्स की तरह ड्युटी निभा रहे है। चंदा देवी स्वयं लखासर सहित आसपास के गांवो के 160 परिवारों तक बीकानेर से दवाई मंगवा कर दे चुकी है। गोवर्धन खिलेरी गाड़ी खर्च वहन करते हुए पीबीएम के डॉक्टरों से दवा लिखवाकर निशुल्क दवा लेकर मरीज के घर तक पहुंचा रहे है। उन्होनें लखासर ही नहीं जोधासर, बेनीसर, बिग्गा, जैसलसर, समन्दसर, दुसारणा सहित अनेक गांवो के मरीजों को अपनी सेवाएं दी है।
खिलेरी ने बताया कि इस दौरान एसएचओ शेरूणा गुलाम नबी का विशेष सहयोग रहा। सरपंच चंदा देवी ने बताया कि पूरी ग्राम पंचायत को सेनेटाइजर किया कर दिया गया और ग्रामीणों को लॉकडाउन के पालन सहित मास्क प्रयोग करने के बारे में लगातार व समझाईश कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान ग्रामपंचायत के गरीब परिवारों को सुडसर के दानदाताओं के सहयोग से राशन की व्यवस्था भी करवाई गयी है। ग्राम में खाद्य सुरक्षा वाले परिवारों को राशन वितरण भी करवाया जा रहा है। गोवर्धन खिलेरी ने टाइम्स को बताया कि गांव में बाजार खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे निर्धारित कर वे स्वयं रोजाना शाम 7 बजे दुकानें बंद करवा रहें है। उन्होंने कहा कि गांव के स्वयंसेवक युवाओं के साथ वे ग्रामपंचायत में लॉकडाउन की पालना की बात ग्रामीणों को समझा रहे है।
पानी की समस्या दुरस्त करवा ग्रामीणों को राहत दी
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ग्रामीण स्तर पर हर कार्य के लिए सरकारी सहायता व सरकार द्वारा कार्य करवाने के लिए सामान्यत सरपंच जुटें रहते है वहीं आजकल कुछ युवा व पढे लिखे सरपंच अपने स्तर पर समस्याओं का निपटारा कर ग्रामीणों को राहत देने की सोच के साथ कार्य करते भी देखे जाते है। संरपच चंदादेवी ने बताया कि पिछले कई सालों से पानी की समस्या ग्राम पंचायत लखासर के गांव गजपुरा में पिछले 15 वर्षो से खराब पाईप लाईन के कारण ग्रामीण पानी को तरस रहे थे। और लॉकडाउन में महिलाओं के लिए पानी की विकट समस्या खड़ी हो गयी थी। लॉकडाउन में पानी के बिना महिलाओं का हाल बुरा था। चंदादेवी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी स्वयं गांव के युवाओं के साथ मिल कर मेहनत की और पानी की पाईप लाइन को दुरस्त किया। पूरी लाईन के लिकेज ठीक किए, वॉल जो खराब थे उन्हें दुरस्त किया, टूट फूट थी उसे भी ठीक किया और गांव गजपुरा के घर घर तक पानी पहुंचाया। गांव में अब पानी की समस्या नहीं रही जिससे ग्रामीण अब सरपंच का आभार प्रकट कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गजपुरा की पाईप लाईन गांव के युवाओं के साथ मिल कर गोवर्धन खिलेरी ने स्वयं दुरस्त कर लॉकडाउन में पानी घर घर पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!