श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। लॉकडाउन के समय में कोरोना से बचाव का तरीका पानी से बारबार हाथ धोना बताया गया है परन्तु कस्बे के नागरिक जलसंकट का सामना कर रहे है। नागरिक हाथ धोना तो दूर पीने के पानी को तरस रहें है। कस्बे में जल व्यवस्था गड़बड़ा गयी है। कालूबास में आडसर बास माताजी मंदिर के पास, एजी बस स्टैण्ड के पास बड़ी संख्या में पानी के लिए कस्बेवासी पानी के लिए तरस रहें है। जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फोन भी नहीं उठा रहे है आखिर नागरिक अपनी समस्या किससे कहें। घर से बाहर निकलना नहीं है और विभाग में कोई जिम्मेदार फोन तक रिसिव नहीं करते ऐसे में नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए टाइम्स को जरिया बनाया है। नागरिकों का कहना है कि ऐसे संकट काल में विभाग की लापरवाही को हल्के में लेकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा विभागीय कर्मचारियों को पाबंद किया जाना चाहिए। वार्ड 16 के नागरिकों का कहना है कि लॉकडाउन में खाने के राशन की भी कमी हो हो रही है हम पानी खरीदने के लिए पैसा कहां से लाए। बार बार विभाग को कहने के वाबजुद कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। नागरिकों का कहना है कि हाथ धोने तो दूर हम पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है।
टाइम्स की टीम भी उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल से अपील करती है कि वे कस्बे में जल संकट पर तुरंत एक्शन लेवें व विभाग को पाबंद करें जलव्यवस्था सुचारू करने के लिए। कई गरीब परिवार ऐसे समय में टैंकरों के पैसे भुगतने में सक्षम नहीं है।