


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से अब 10 वीं व 12 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को छोड़ सभी बच्चों को अगली कक्षा के लिए बिना एग्जाम दिए ही प्रमोट किया जायेगा। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। बोर्ड की अगामी परीक्षा के लिए अधिकृत वेबसाईट पर सूचना अपलोड कर दी जाएगी। यह आदेश सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जारी किए है। बता दें कि अभी तक RBSC बोर्ड ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।