


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव मोमासर के भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी ने प्रधानमंत्री की अपील पर कोरोना राहत कोष में 51 लाख रूपए की राशि जमा करवाई है। संभवत बीकानेर जिले की सबसे बड़ी राशि मोमासर के प्रवासी व दिल्ली निवासी केएलजे ग्रुप के चैयरमेन कन्हैयालाल पटावरी ने दी है। पटावरी ने यह राशि जय तुलसी फाउंडेशन कोरोना राहत कोष दिल्ली के तहत दान की है। पटावरी ने 20 लाख रूपए की लागत से गांव के एक हजार गरीब परिवारों को व श्रीडूंगरगढ के एक सौ एक गरीब परिवारों को राशन सामग्री भी उपलब्ध करवायी है। पटावरी के इस योगदान के लिए सरपंच सरिता देवी संचेती ने कहा कि मोमासर की मिट्टी गौरान्वित हुई जो कन्हैयालाल सरिखे भामाशाह यहां जन्में। संचेती ने कहा कि हमें गर्व है कि बीकानेर जिले की सबसे बड़ी राशि हमारे गांव के भामाशाह द्वारा दी गयी है। गांव में उपसरपंच जुगराज संचेती सहित सभी वार्ड पंचो ने व गांव के जागरूक नागरिकों ने कन्हैयालाल का आभार जताते हुए उन्हें मोमासर का गौरव बताया है।
