


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। सुबह राज्यसरकार ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को किसी भी सूरत में नही बख्शने की बात कही और आज श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने सख्ती से क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करना क्षेत्र में अनिवार्य कर दिया। लॉकडाउन में निर्माण कार्यों पर अभी तक प्रतिबंध जारी है एवं आवश्यक होने पर राजकोप के माध्यम से अनुमति लेने के बाद निर्माण कार्य करवाया जा सकता है। लेकिन कस्बे के वार्ड पांच के पार्षद अहसान खान छिंपा ने घूमचक्कर रोड पर अपनी चार मंजिला बिल्डिंग में निर्माण कार्य बिना किसी अनुमति के शुरू करवा लिया। इसकी शिकायत जब उपखण्ड अधिकारी को हुई तो उपखण्ड अधिकारी ने पालिका की टीम बना कर मौके पर भेजी। मौके पर पालिका अधिषाशी अधिकारी भवानीशंकर व्यास की अगुवाई में टीम पहुंची तो वहां कार्य कर रहे मिस्त्री व मजदुर अपना सामान समेट कर भाग खड़े हुए । इस पर अहसान खान को लाकडाउन के उल्लंघन का दोषी माना गया एवं बिल्डिंग को नगरपालिका द्वारा आगामी आदेश तक सील कर दिया गया। आगामी आदेश तक या सीलिंग खुलने तक कोई भी व्यक्ति उस बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कार्यवाही के दौरान एएसआई कानूराम चांवरिया, कनिष्ठ सहायक सुरजभान प्रजापत, प्रदीप, पप्पू आदि कार्मिक मौके पर उपस्थित रहे।
