लॉकडाउन में अब सब्जी विक्रेताओं पर पालिका ने लगाया जुर्माना

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। लॉकडाउन में जरूरी सामान की दुकानों के तहत सब्जी मंडी लगातार खुल रही है। परन्तु प्रशासन के बार बार अपील के बावजूद वहां सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर गुरूवार को नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी भवानीशंकर व्यास की अगुवाई में पालिका दल मौके पर पहुंचा एवं मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान दुकानों के आगे एवं आस पास दुकानदारों द्वारा सडी गली सब्जियों की थैलियां फेंके जाने की स्थिती भी सामने आई। इस पर व्यास ने उन पर पेन्लटियां लगाई व दुबारा गंदगी नहीं फैलाने के लिए पाबंद किया। व्यास ने बताया कि पुराने बस स्टैण्ड पर लगने वाले ठेलों से एक हजार एवं ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी में चार हजार रुपए जुर्माने के वसूल किए गए है। इस दौरान सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जब्त कर नष्ट की गई व दुकानदारों को मास्क की अनिवार्यता रखने एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करने व ग्राहकों से करवाने की समझाईश भी की गई। कार्यवाही करने वाली टीम में एएसआई कानूराम चांवरिया, कनिष्ठ सहायत सुरजभान प्रजापत, प्रदीप, पप्पू आदि कार्मिक शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान पालिका कार्मिकों ने मौके पर साफ सफाई भी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास ने सब्जीमंडी में मास्क की अनिवार्यता बताई व जुर्माना भी लगाया।