श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही- लॉकडाउन में 460 देशी शराब के पव्वे बरामद कर एक को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रेल 2020। लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार गुरुवार को कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। गुरुवार देर शाम श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 10 कार्टूनों में 460 देशी शराब के पव्वे बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के निर्देशन में उपनिरीक्षक लालबहादुर ने कार्यवाही करते हुए हनुमान सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी राजासर को गांव कितासर बिदावतान से गिरफ्तार किया। गुरुवार देर शाम कितासर बीदावतान में गत वर्ष के शराब ठेका के पास ही एक कमरे से 10 कार्टूनों से शराब जब्त की। बिना लाइसेंस अवैध बिक्री करना लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हेडकांस्टेबल मांगीलाल व पवन कुमार, राकेश कुमार कार्यवाही में शामिल रहे व एफआईआर दर्ज की गयी। मामले की जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा कर रहे है। गोदारा ने कहा सभी नागरिक लॉकडाउन का पालन करें अन्यथा लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जाएगा।