1 मार्च को होगा महापड़ाव, संघर्ष समिति ने किया बंद का आह्वान।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2023। फ्लाईओवर निर्माण की मांग क्षेत्र में लगातार जोर पकड़ रही है। संघर्ष समिति ने 1 मार्च को महापड़ाव की घोषणा करते हुए श्रीडूंगरगढ़ बाजार के सभी व्यापारिक संगठनों, कृषि मंडी व्यापारियों, बस व टेंपो यूनियन एवं समस्त छोटे बड़ी व्यवसायियों से बंद का आह्वान किया गया है। समिति के संरक्षक श्यामसुदंर आर्य व प्रवक्ता तोलाराम जाखड़ ने बताया कि आंदोलन को तेज करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। क्षेत्र के 40 गांवो के हजारों ग्रामीणों को इस रेल फाटक ने अलग थलग कर दिया है। ग्रामीण मेडिकल जरूरत के समय बुरी तरह से परेशान होते है और रेलगाड़ियों की बढ़ती संख्या, रेल विद्युतिकरण के बाद ये क्षेत्र के लिए नासूर बनने जा रहा है। समिति का संघर्ष जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा तथा आमजन को इससे जोड़ कर लड़ाई को मजबूत किया जाएगा। बता देवें बीदासर मार्ग के रेलवे फाटक को लेकर 35 दिन से लगातार समिति द्वारा धरना जारी है और सदस्य क्रमिक अनशन कर रहें है। शुक्रवार को धरनास्थल पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ व श्याम सुदंर आर्य अनशन पर रहें। यहां आम आदमी पार्टी के श्रवण डॉगीवाल, सीताराम विश्नोई, हेमनाथ जाखड़, सत्यप्रकाश बाना, राजाराम बाना, विवेक माचरा, धर्माराम कुकणा, मामराज सेरडिया, श्रवण छरंग, रामेश्वरलाल बाहेती, तिलोकाराम भादू, मामराज गोदारा, मांगीलाल गोदारा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।