


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2023। गुसाईंसर बड़ा के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया है। घायल को एक निजी कैम्पर चालक ने अस्पताल पहुंचाया है व यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखकर तुंरत बीकानेर रेफर कर दिया है। बाइक चालक युवक को कैम्पर लेकर गुसाईंसर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे युवक सुमित जाखड़ ने अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने में मदद की है। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है।
