


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। नीचे दिए गए वीडियो लिंक को देखकर आप भी सोचने को जरूर मजबूर हो जाएंगे की हेलमेट नहीं पहनना और ओवर स्पीड में ओवर टेक का प्रयास करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। आज गुसाईंसर के पास हुई सड़क दुघर्टना में डेलवां निवासी 21 वर्षीय युवक राजू खान पुत्र स्व. मांगी खां बुरी तरह से चोटिल हो गया है। युवक श्रीडूंगरगढ़ से डेलवां लौट रहा था और चार भाईयों में सबसे छोटा है। युवक पास चल रही बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में बुरी तरह से स्लीप हुआ व पेट्रोल पंप के डिवाइडर से जाकर टकरा गया। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार आस पास के गांवो से रोजाना आने जाने वाले युवाओं से हेलमेट का प्रयोग करने व ओवरटेक के चक्कर में स्पीड अनकंट्रोल नहीं करने की अपील कर रहा है। आप सभी जागरूक नागरिक ये वीडियो और ये खबर क्षेत्र के सभी युवाओं तक पहुंचाए जिससे दुर्घटना की भयानकता देखकर वे सड़क पर संयम नहीं खोए। युवक के परिजन पीबीएम अस्पताल पहुंच रहें है तथा आपणों गांव सेवा समिति की एंबुलेंस द्वारा घायल को पीबीएम पहुंचा कर ईलाज प्रारंभ करवा दिया गया है। सरपंच डालुराम ने युवक के घर पहुंच कर परिजनों की सहायता के प्रयास में जुट गए है। https://fb.watch/iVJ2FRN3kK/?mibextid=RUbZ1f