April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2019। प्रकृति के आगे विज्ञान पंगु हो जाता है और इसी कहावत के अनुसार क्षेत्र में राम के आगे राज लाचार हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे आयी आंधी ने बिजली विभाग की व्यवस्थाओं का दम निकाल दिया। बिजली विभाग की ढीली कार्यशैली ने ग्रामीणों का हाल बेहाल कर दिया। क्षेत्र के गांव उदरासर, जालबसर, लाधडिया, सुरजनसर, बिरमसर, आडसर, लालासर आदि गांवों में आंधी के बाद 30 घंटो से बिजली नही आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर132 के वी जीएसएस से 33 केवी जीएसएस को जोड़ने वाली हाईटेशन लाइन के 2 खंभे कल आंधी के दौरान टूट गए थे जिस कारण लालासर, आडसर ओर उदासर 33केवी जीएसएस की सप्लाई बंद हो गई। हालांकि विभागीय कार्मिको ने बिजली पोल तो कल रात ही बदल दिए थे। परन्तु फिर भी फाल्ट पकड़ में नही आया। आज बुधवार को भी विभागीय कार्मिक दिन भर फाल्ट ढूंढने में लगे रहे पर फाल्ट पकड़ में नही आया। ऐसे में समाचार लिखे जाने तक इन गांवों के हजारों ग्रामीण बिजली से महरूम रह रहे हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने बुधवार रात को ही सप्लाई कुछ समय मे शुरू करने का दावा किया है। फिर भी सभी ग्रामीणों के मुँह से यही बात निकल रही है कि राज की खस्ता हालत ओर राम के रूठने से गर्मी की मार दोहरी हो गयी है।

कस्बे में भी बिग्गा फीडर की लाइन में फाल्ट नही मिलने से सेंकडो घरों में 20 घण्टे लाईट नहीं आयी जिससे कस्बेवासी परेशान हुए। लोग इधर उधर व विभाग को फोन कर जानकारी लेने लगे और राज को कोसते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!