श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जुलाई 2019। गांवो में सरकारी विद्यालय को लेकर एक ओर जहां माहौल गुस्से व तनाव का चल रहा है वहीं यह समाचार सुकून देने वाला है कि क्षेत्र का एक सरकारी विद्यालय ऐसा भी है जहां परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। मंगलवार को ही धीरदेसर में राजकीय संस्कृत विद्यालय में अधिकारियों ने आकर ग्रामवासियों से समझाईश की व उनके आक्रोश को शांत किया। बापेउ में स्कूल गेट के पर ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ने व लगातार समझाईश पर ताले खोलने का वाकया अभी ताजा ही है।
दूसरी ओर आज उदरासर में नजारा मेले का सा नजर आ रहा था। यहां राजकीय विद्यालय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ आने पर सभी ग्रामीण उत्सव में भाग ले रहे थे। ग्रामीणों ने अपने बच्चों की सफलता को आज खूब सराहा। बच्चे, बूढे, युवा, महिलाएं सभी ने बच्चों के सम्मान समारोह मे भाग लिया व स्टाफ की प्रशंसा की। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर का परिणाम लगातार तीसरे वर्ष शत-प्रतिशत रहा। आज पंचायत व ग्रामीणों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान में रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया व विद्यालय स्टॉफ को हर कोई बधाई दे रहा था। वन्दे मातरम मंच के अध्यक्ष तेजाराम सुथार, किशन गोदारा, दिलीप, पंचायत सहायक दुलदास स्वामी, श्यामसुंदर शर्मा मौजूद रहे। प्रधानाचार्या विमला गुर्जर ने विद्यार्थियों के तिलक लगा कर उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी। गुर्जर ने ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए अधिक से अधिक बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की अपील की।


श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/