May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2023। आज सुबह जब नागरिक उठे तो चैत्र माह में सावन का सा मौसम अनुभव हुआ। लगातार रिमझिम ने सुबह सुबह मौसम ठंडा कर दिया। नागरिकों ने सड़कों पर फैले कीचड़ से कठिनाई का अनुभव किया। इन दिनों अंचल में बेमौसम बरसात का दौर चल रहा है। ये दौर सोमवार से पुन प्रारंभ होगा। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, जो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी चल रहा था, वह शनिवार को समाप्त हो गया। वहीं कल तीन अप्रैल से एक ओर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, संभाग के साथ शेखावटी क्षेत्र के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात व अचानक तेज हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही पांच अप्रैल से राज्य में पुन मौसम शुष्क रहने की संभावना रहेगी।
चौपट हुई फसलों से किसान हताश, नेता पहुंच खेतों में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेमौसम बरसात से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। सरसों व गेहूं की काट कर रखी फसलों को एकत्र करने का समय नहीं मिला वहीं ईसबगोल के खले नष्ट हो गए है। खेतों में फसलें चौपट हो गई है और किसान हताश है। अनेक किसान बिजली बिल कैसे भरेंगे की चिंता में परेशान हो रहें है। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत शनिवार को गांव सालासर, पुनंदलसर, सूडसर, लखासर, बेनीसर, हेमासर के खेतों में पहुंचे। सारस्वत ने किसानों से बातचीत की व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए क्षेत्र के किसानों की मदद करने की मांग की है। सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित फोटो भी पत्र के साथ संलग्न किया है। इस दौरान उनके साथ देहात मंडल संयोजक महेन्द्र सिंह तंवर, महेश राजोतिया व अनेक किसान उपस्थित रहें। ग्राम पंचायत सुरजनसर के सरपंच ओमप्रकाश शर्मा आज गांव सुरजनसर, लाखनसर, उदासर चारणान, धीरदेसर पुरोहितान की रोही के खेतों में पहुंचे। शर्मा ने बताया कि बेमौसम बरसात ने फसलों को चौपट कर किसानों को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है। ईसबगोल तो मटियामेट हो गया है और गेहूं, सरसों, चना सहित सभी जिंसो में नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अनेक खेतों में शत प्रतिशत फसलें बर्बाद हुई है और किसानों को भारी मन से सांत्वना दे रहें है कि सरकार मदद करेगी। सरपंच ने बताया कि लगातार प्रशासन व सरकार को पत्र देकर किसानों की मदद करने की गुहार लगा रहें है।नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो भी

https://fb.watch/jF267eHLJS/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेमौसम बरसात में काटकर रखा गेंहू भीग गया, एकत्र करने का नहीं मिला समय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेमौसम बरसात में काटकर रखा गेंहू भीग गया, एकत्र करने का नहीं मिला समय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक खेतों में शत प्रतिशत हुआ खराबा, प्रशासन से मदद की देख रहें आस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक खेतों में शत प्रतिशत हुआ खराबा, प्रशासन से मदद की देख रहें आस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईसबगोल की फसल में शत प्रतिशत हुई बर्बाद, किसान हताश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईसबगोल की फसल में शत प्रतिशत हुई बर्बाद, किसान हताश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईसबगोल एकत्र किया हुआ भी सीलन से मिट्टी हो गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईसबगोल एकत्र किया हुआ भी सीलन से मिट्टी हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!